Expansion Plans and Financial Overview
JKcement
Corporate Social Responsibility
11
दैनिक नवज्योति
Nagaur-1 Aug 2012
जेके के सौजन्य से बालिका स्कूल में 10 कम्प्यूटर सेट भेंट
गोटन | लॉयंस क्लब गोटन के तत्वावधान में जेके व्हाइट सीमेंट के सौजन्य से
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के उद्देश्य
से एवं सोच बदलो जीवन बदल जाएगा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 10 कम्प्यूटर
सेट बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के
LIONS CLUB
प्रधानाचार्य सुखराम
कड़वासरा ने जेके
सीमेंट के इकाई
प्रमुख एसके जैन,
व्यवसायिक प्रमुख
अजय गर्ग, सरपंच
भंवरलाल जमेरिया,
लायंस क्लब अध्यक्ष
सचिन गुप्ता तथा
समस्त अतिथियों एवं लायंस क्लब सदस्यों का स्वागत एवं आभार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
लॉयन सचिन गुप्ता ने स्मृति चिह्न भेंट कर जे के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया
तथा बालिकाओं के विकास के लिए कम्प्यूटर की महत्ता का विवरण दिया । जे के
सीमेंट इकाई प्रमुख एसके जैन ने अपने संबोधन में पूर्व प्रबंध संचालक स्वर्गीय
यदुपति सिंघानिया को नमन किया तथा वर्तमान प्रबंध संचालक राघव सिंघानिया
के नेतृत्व में कंपनी का योगदान सीएसआर गतिविधियों में तथा कंपनी की ऊंचाइयों
से सभी को अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र के आजादी के अमृत महोत्सव में भाग
लेने के लिए सभी को प्रेरित किया तथा 250 तिरंगे विद्यालय में वितरित किए एवं
सभी को घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की।
Distribution of computer set to Govt.
Girls Higher Secondary School, Gotan
कारूण्डा गांव में एक
दिवसीय पशु चिकित्सा
शिविर का आयोजन
निम्बाहेड़ा (हुक्मनामा समाचार ) ।
जे-के-सीमेन्ट वर्क्स निम्बाहेड़ा द्वारा
सामाजिक सेवा उत्तर दायित्व के अन्तर्गत
कारूण्डा गांव में एक दिवसीय पशु
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
गया। जिसके अन्तर्गत चिकित्सक डॉ-
प्रवीण कुमार व उनकी टीम ने 163 गाय,
421 भेंस एवम् 137बकरी कुल
94 पशुपालको को कृमीनाशक, टोक्सदवा,
मिनरल मिक्चर दवा निःशुल्क वितरण की
गई। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत कारूण्डा
के उप सरपंच गिरधारी लाल जाट, जे-के-
सीमेन्ट वर्क्स से मनीष कुमार शर्मा की
उपस्थिति में कई वरिष्ठ ग्रामीणजन व
महिलाये भी अपने-अपने पशुओं के
स्वास्थ्य हेतु व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर
दवाईयाँ प्राप्त की ।
जे - के- सीमेन्ट के उक्त कार्य की
ग्रामीणो द्वारा सराहना की गई।
Organized Two Health Camp
for Animals at Karunda
cemen
है,
देश
मजबूरी बनाना
Around 34 K Planting done near Panna Plant & Mine SiteView entire presentation