UltraTech Cement - Strategic Initiatives and Financial Overview slide image

UltraTech Cement - Strategic Initiatives and Financial Overview

ESG: Healthcare विधायक ने किया डिजिटल 94799000 एक्सरे मशीन का लोकार्पण मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने करीब 15 लाख रुपए लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने इंदौर रोड डोंचा फाटे पर 7 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया। गौरतलब है कि इसके पूर्व सामान्य एक्सरे मशीन से काम चलाया जा रहा था, जिसकी रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं आती थी। समस्या को देखते हुए विधायक ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से अस्पताल के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की थी। इस पर कंपनी के सहयोग से अस्पताल को नई एक्सरे मशीन मिली है। विधायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन होकर सिविल अस्पताल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। वर्तमान में 50 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति मिली है। इसे 100 बिस्तर वाले अस्पताल में तब्दील करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा दो एंबुलेंस 108 व मनावर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा है। Helped in set up of better medical facilities शिविर में 391 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मनावर (निप्र)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुधवार ग्राम सोंडल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर फैक्ट्री के मानव संसाधान प्रमुख अजय मिश्रा, सरपंच विक्रम मंडलोई के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। शिविर में 391 मरीजों का निःशुल्क परिक्षण कर दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्त चाप के अलावा इसीजी और ब्लड शुगर की जांच भी शामिल हैं। शिविर में मुख्य तौर पर महिलाओ एवं शिशुओं से संबंधित बीमारी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तथा दन्त रोगों से संबंधित बीमारी का इलाज किया गया। शिविर में फैक्ट्री के मुख्य चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ गौरव गुप्ता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सीता काग तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्वा गुप्ता का सहयोग रहा। अल्ट्राटेक के प्रमुख विजय छाबड़ा एवं सीएसआर के रूपेन पटनायक का कैंप को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। चित्र में मरीजो का परीक्षण करते डॉ. । Free health check up camp 90 किसानों को जैविक सब्जियों के बीज बांटे मनावर तहसील के 10 गांवों के किसानों को जैविक सब्जी की खेती करने के लिए बीज बांटे। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के यूनिट हेड विजय छाबड़ा के मार्गदर्शन में मानव संसाधन प्रमुख अजय मिश्रा के निर्देशन में ग्राम देवरा, ब्राह्मणपुरी, मोहाली, सीतापुरी, उदियापुर आदि के किसानों निःशुल्क बीज बांटे। सीएसआर विभाग प्रमुख रूपैन पटनायक ने बताया किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित कर एक एक बीघा में सब्जियों की खेती कराई जा रही। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। गोभी, प्याज, मूली, पालक, हरा धनिया के करीब 1.50 लाख के ट किसानों को जैविक सब्जी सब्जियों के बीज दिए। लगे। विशेषज्ञ टीआरएफ के संजय भूरिया समय-समय पर खेतों में पहुंच कर जैविक पद्धति एवं केंचुर खाद के माध्यम से सब्जी उगाने की बीज 90 किसानों को बटे किसान सोहन चीन ब्राह्मणपुरी, सुरेश ग्राम देवरा ने बताया पहले हम वर्षभर में या तीन ही फसल लेते थे। अब सालभर सब्जियों का उत्पादन करने जानकारी देते हैं। Seeds distribution to farmers ADITYA BIRLA UltraTech 11
View entire presentation